केन्या को हराकर भारत ने कबड्डी में लगातार दूसरी जीत हासिल की

दुबई : भारतीय टीम का दुबई में खेले जा रहे कबड्डी मास्टर्स दुबई प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने शनिवार को बेहतरीन खेल की बदौलत टूर्नमेंट के मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए केन्या को 48-19 से रौंद दिया। विश्व चैंपियन भारत की टूर्नमेंट में यह लगातार दूसरी जीत है और इसके साथ ही वह ग्रुप ए में शीर्ष पर बना हुआ है। केन्या को हराकर भारत ने कबड्डी में लगातार दूसरी जीत हासिल की

हाफ टाइम तक ही भारत मजबूत स्थिति में पहुंच चुका था और उसके पास 27-9 की बढ़त थी। अपना पहला मैच खेल रहे मोनू गोयत के 10 अंक और कप्तान अजय ठाकुर के 13 अंकों की बदौलत भारत यह आसान जीत हासिल की। इसके अलावा ऋषांक देवडिगा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। गिरीश और संदीप नरवाल ने टीम के डिफेंस को लगातार मजबूत किया। 

केन्या का पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को अगला मुकाबला होगा जिसे भारत ने पहले मैच में 36-20 से हराया था। 30 जून को टूर्नमेंट का फाइनल खेला जाएगा।  

Back to top button