बढ़ानी है कार की माइलेज तो नोट कर लें ये बातें, फायदे में रहेंगे

कार या किसी गाड़ी की बात हो और माइलेज को नजरअंदाज कर दिया जाए, यह संभव नहीं है। आज भले ही तमाम तरह की तकनीक सामने आ गई हैं लेकिन आज भी लोग माइलेज को ही प्राथमिकता देते हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो दो तिहाई लोग माइलेज को पहली प्राथमिकता देते हैं। तो चलिए आज हम आपको कार की माइलेज बढ़ाने के लिए 5 बातें बताते हैं जिनका आपको ख्याल रखना चाहिए।

बढ़ानी है कार की माइलेज तो नोट कर लें ये बातें, फायदे में रहेंगे

 

टायर के एयर प्रेशर को मेंटेन रखें
पहली बात यह है कि आपके कार में टायर प्रेशर को हमेशा मैन्युफैक्चरर गाइड के मुताबिक होना चाहिए। ऐसे में आपके लिए अच्छा होगा कि कही भी गाड़ी को लेकर निकलने से पहले हवा चेक कर लें, क्योंकि कम हवा होने पर कार के इंजन पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है और माइलेज कम हो जाती है।

इन आसान तरीकों से करें अपने इंस्टाग्राम स्टोरी को हाइड

AC को हमेशा चालू ना रखें
कई लोग जरूरत ना होने पर भी कार के एयर कंडीशनर को चालू रखते हैं जो कि गलत है, क्योंकि इससे तेल खपत होती है और। अगर घर से निकलते समय सुबह में मौसम ठीक है तो कोशिश करें कि एयर कंडीशनर बंद ही रहे।

सिग्नल पर कार को बंद कर दें
कई लोग ऐसे होते हैं कि सिग्नल पर भी कार का इंजन बंद नहीं करते हैं, लेकिन अगर ट्रैफिक ज्यादा है तो इंजन को बंद कर देना ही समझदारी भरा काम होगा। इससे तेल भी बचेगा और प्रदूषण भी नहीं होगा।

Back to top button