इन तीन शहरों में एयरटेल ने लॉन्च की अपनी 5G सर्विस, पढ़े डिटेल

देश की बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल तेजी से पूरे देश में अपनी 5G सर्विस का विस्तार कर रही है। इसी क्रम में भारती एयरटेल ने गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा में अपनी 5G प्लस सर्विस शुरू किया है। इस लॉन्च के साथ एयरटेल की 5G सर्विस अब भारत के 45 शहरों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। एयरटेल 5G प्लस अब दिल्ली NCR के 5 शहरों में उपलब्ध है। एयरटेल पूरे भारत में 5G नॉन-स्टैंडअलोन (NSA) सर्विस देने की तैयारी कर रहा है।

अब एयरटेल का 5G नेटवर्क पूरे दिल्ली-एनसीआर में उपलब्ध होगा। जबकि, इन शहरों में अभी भी कुछ ऐसे जगह हो सकते हैं जहां एयरटेल की 5G नेटवर्क मौजूद नहीं है। लेकिन इसे आने वाले दिनों में कवर कर लिया जाएगा। बता दें, एयरटेल ने दिल्ली और गुरुग्राम के लिए पहले ही 5G प्लस सर्विस लॉन्च कर दिया था। आइए जानते हैं गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा में एयरटेल 5G प्लस किन जगहों तक पहुंचा है।

गाजियाबाद के इन जगहों पर आई एयरटेल 5G
एयरटेल की 5G प्लस सर्विस गाजियाबाद के इंदिरापुरम, गौर सिटी, लोनी, विजय नगर, शास्त्री नगर, डासना, सुभाष नगर, गौतम नगर, नेहरू नगर, अमृत नगर, पूर्वी गोकुलपुर और कौशाम्बी में अब उपलब्ध होगा। 

नोएडा के इन एरिया में मिलेगा 5G का मजा
एयरटेल 5G प्लस सर्विस नोएडा के इन एरिया जैसे ग्रेटर नोएडा सेक्टर जेटा, डेल्टा, ओमिक्रॉन, ओमैक्स वंडर मॉल, उद्योग विहार, कुलेसरा, दादरी, नोएडा सेक्टर 2,4,10,11,14,19,16,17 , 18,22,30,34,40,44, 45, 47, 49, 57, 62, 82, 83, 93, 99, 102,135,145, नोएडा एक्सटेंशन, क्रॉसिंग रिपब्लिक, परी चौक और नालंदा चौक में उपलब्ध होगा। 

Back to top button