इन मुकाबले में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में होता है ताकत

पुरूषों में शारीरिक ताकत भले ही ज्यादा हो लेकिन महिलाएं स्टेमिना के मामले में उन पर भारी पड़ती हैं। एक नए अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है।

In these competitions, more women than men are in power

अध्ययनकर्ताओं ने पाया है कि उम्र और दौड़ने की क्षमता में पुरूषों की तुलना में महिलाएं कुदरती, ऊर्जावान अभ्यास के बाद कम थकती हैं। शोध में कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय (यूबीसी) के अध्ययनकर्ता भी शामिल थे।

ऐसे झटपट बनाएं यह बेसन ब्रेड टोस्ट

यूबीसी में सहायक प्रोफेसर ब्रियान डाल्टन ने कहा कि यह तो पता था कि वजन उठाने जैसे कार्यों में जहां जोड़ों को हरकत की जरूरत नहीं होती उसमें महिलाएं अधिक नहीं थकतीं , लेकिन इसे हर दिन के बहुआयामी और व्यावहारिक गतिविधियों में देखना था कि क्या यह सही है।

उन्होंने कहा कि महिलाएं बड़े अंतर से पुरूषों को पीछे छोड़ सकती हैं। अध्ययनकर्ताओं ने आठ पुरूषों और नौ महिलाओं के बीच यह परीक्षण किया था।

Back to top button