तीसरा T20 सांस रोक देने वाले मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 5 विकेट से ऐसे हराया

विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकर रहीम (नाबाद 72) की शानदार पारी की बदौलत बांग्लादेश ने शनिवार रात श्रीलंका को निदास ट्राफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में पांच विकेट से हरा दिया, बांग्लादेश ने 215 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए दो गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर जीत दर्ज की, रहीम के अलावा सलामी बल्लेबाजों तमीम इकबाल ने 47 और लिटोन दास ने 43 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया, मैन आफ द मैच रहे रहीम ने 35 गेंदों की अपनी पारी में चार छक्के और और पांच चौके लगाए.

तीसरा T20 सांस रोक देने वाले मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 5 विकेट से ऐसे हरायाइससे पहले कुशाल मेंडिस और कुशाल परेरा के अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट पर 214 रन बनाये, प्रेमदासा स्टेडियम पर घरेलू दर्शकों के सामने मेंडिस ने 57 और परेरा ने 74 रन की आक्रामक पारी खेली, बूंदाबांदी के कारण टॉस 15 मिनट देरी से हुआ, श्रीलंका ने धमाकेदार शुरूआत की और मेंडिस ने धनुष्का गुणतिलका (26) के साथ पहले विकेट के लिये 56 रन जोड़े, बांग्लादेशी गेंदबाजों ने शार्ट गेंदें फेंकी और इसका पूरा फायदा श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने उठाया.

ये मैच तो साँस रोक देने वाला था क्योकि इस मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 5 विकेट से ऐसे हराया, आगे की मजेदार जानकारी के लिए देखे नीचे दी गयी विडियो जिसमे आपको सब विस्तार मे बताया गया हैं.

यहाँ देखे विडियो :-

Back to top button