बुलेट ट्रेन की हिंदी पूछने पर गुस्साए जेटली, दिया ये जवाब…!

वित्त मंत्री अरुण जेटली के कार्यक्रम में शख्स ने उनसे अजीब सा सवाल पूछ लिया जिसपर थोड़ा हंगामा हुआ। रविवार (24 सितंबर) को जेटली दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में बुलेट ट्रेन का जिक्र कर रहे थे। कार्यक्रम में कई लोग मौजूद थे जिनमें से एक ने पूछ लिया कि बुलेट ट्रेन को हिंदी में क्या बोलते हैं। इसपर जेटली का मूड थोड़ा बिगड़ गया था।

कार्यक्रम में जेटली बोल रहे थे कि बुलेट ट्रेन के आने से पहले वह 15 महीनों में तीन बार जापान होकर आए। तभी एक शख्स बीच में बोल पड़ता है अरुण जी बुलेट ट्रेन को हिंदी में क्या बोलते हैं?’ उसने उसने हिंदी के कार्यक्रम में जेटली से इंग्लिश में ना बोलने को भी कहा।

मुझे बचा लो मोदी अंकल, स्कूल में मेरा हर रोज रेप होता है!

इसपर जेटली थोड़ा गुस्सा हो गए। जेटली ने कहा कि शख्स को सीरियस कार्यक्रम में थोड़ा सीरियस होकर बैठने की जरूरत है। जेटली ने यह भी कहा कि उन्होंने उस शख्स को पहले भी नोटिस किया था क्योंकि वह पहले से ऐसी हरकत कर रहा था।

Back to top button