बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के लगभग 1 हजार नए मामले आए सामने, 15 फीसद हुआ पाजिटिविटी रेट

मिजोरम में कोरोना के नए मामले एक हजार के करीब आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 984 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक कोरोना के 1,56,054 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 9075 मरीज एक्टिव हैं। वहीं, पाजिटिविटी रेट अब 15.08 फीसद हो गया है।

24 घंटे में ठीक नहीं हुआ कोई मरीज

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना का एक भी मरीज ठीक नहीं हुआ है। हालांकि, इस दौरान किसी की मौत भी नहीं हुई है। अब तक कोरोना से 1,46,403 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 576 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

देश में तीन लाख से ज्यादा नए मरीज

उधर, देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या तीन लाख के पार हो गई है। कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार नए मरीजों की संख्या तीन लाख से ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,17,532 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 491 लोगों की मौत हो गई जबकि 2,23,990 मरीज ठीक भी हुए हैं।

Back to top button