शेयर बाजार में लंबी छलांग, सेंसेक्स 232 अंक ऊपर

संसद के बजट सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जिसके बाद भारतीय शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई। मजबूत विदेशी संकेतों के चलते तेजी के साथ खुले बाजार ने सर्वेक्षण पेश होने के बाद सेंसेक्स 330 अंकों की तेजी के साथ 36380 के स्तर पर पहुंच गया। दिन के अंत में सेंसेक्स जहां 232 अंकों की तेजी के साथ 36283 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 60 अंक की बढ़त के साथ 11130 के स्तर पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजार में मिले जुले संकेत

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो तमाम एशियाई बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.06 फीसद की कमजोरी के साथ 23621 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.54 फीसद की कमजोरी के साथ 3538 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.07 फीसद की कमजोरी के साथ 33142 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.05 फीसद की बढ़त के साथ 2601 के स्तर पर कारोबार कर रहे है। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.85 फीसद की बढ़त के साथ 26616 के स्तर पर, एसएंडपी500 1.18 फीसद की बढ़त के साथ 2872 के स्तर पर और नैस्डैक 1.28 फीसद की बढ़त के साथ 7505 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

मेटल शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो फार्मा को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.45 फीसद), ऑटो (1.29 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.68 फीसद), एफएमसीजी (0.19 फीसद), आईटी (0.25 फीसद) और रियल्टी (0.84 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

झाबुआ के पास खाद्य तेल का टैंकर पलटा, लूटने के लिए लगी लोगों की भीड़

मारुति टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 36 हरे निशान में, 12 गिरावट के साथ और 2 बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी मारुति, वेदांता लिमिटेड, आइशर मोटर्स, टाटा स्टील और हिंडाल्को के शेयर्स में है। वहीं गिरावट डॉ रेड्डी, भारती एयरटेल, हिंडपेट्रो, ओएनजीसी और इंफोसिस के शेयर्स में है।

Back to top button