पाकिस्तान में इस दिन होंगे आम चुनाव, 31 मई को खत्म होगा PML-N सरकार का कार्यकाल

पाकिस्तान में संसद और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए आम चुनाव 25 जुलाई को होंगे। पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने इन तारीखों पर मुहर लगा दी है।पाकिस्तान में इस दिन होंगे आम चुनाव, 31 मई को खत्म होगा PML-N सरकार का कार्यकाल

चुनाव आयोग ने आम चुनाव के लिए राष्ट्रपति के पास 25 जुलाई या 27 जुलाई को कराने का प्रस्ताव भेजा था। 31 मई को पीएमएल-एन सरकार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। 1 जून से कार्यकारी सरकार आगे आम चुनाव के नतीजों तक कामकाज संभालेगी। 

पाकिस्तानी संविधान के मुताबिक कार्यकाल खत्म होने के 48 घंटे के भीतर कार्यवाहक सरकार का गठन करना होता है। सहमति नहीं बनने पर 48 घंटे और मियाद बढ़ाई जा सकती है। वहीं 60 दिन के भीतर चुनाव कराने होते हैं। लेकिन अभी तक सरकार और विपक्ष में  2 जून तक कार्यवाहक सरकार का गठन नहीं हो सकता है। 
Back to top button