दिल टूटा पाकिस्तान में, गुस्सा निकालने भारत पहुंचा, बॉर्डर पार कर प्रेमी करने आया था ये कांड
पाकिस्तान के थारपारकर का रहने वाला एक युवक अपने ही मुल्क में रहने वाली एक युवती से प्यार करता था, लेकिन जब युवती ने प्यार से इंकार कर दिया तो युवक खफा हो गया और अंतरराष्ट्रीय सरहद को पार कर भारत आ गया है. भारत में यह युवक अंतरराष्ट्रीय तारबंदी पारकर 15 किलोमीटर अंदर तक एक गांव में पहुंचा. जहां से ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस, बीएसएफ ने पकड़ा तो यह खुलासा हुआ है.
अब यह युवक पुलिस की गिरफ्त में है और खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं. यह मामला भारत-पाकिस्तान की सरहद पर चर्चाओं में है और लोग इस प्रेम कहानी को लेकर काफी उत्सुक हैं. पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा के मुताबिक 24 अगस्त की मध्यरात्रि एवं 25 अगस्त की अलसुबह अंतरराष्ट्रीय तारबंदी पार कर भारत आ गया था. तारबंदी से करीब 15 किलोमीटर अंदर बसे झड़पा गांव पहुंचा जहां पर जगसी ने थारपारकर जाने वाली बस का पता पूछा तो ग्रामीणों के पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने बीएसएफ, पुलिस को सूचना दी जिसके बाद जगसी को पकड़ कर पूछताछ की तो चौकाने वाले खुलासे किए है.
प्रेमिका के घर गया, साथ नही चली तो कर दी तारबंदी क्रॉस
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा के मुताबिक पकड़े गए युवक का नाम जग्सी कोली है. वह पाकिस्तान के थारपारकर जिले के गांव आकली खारोड़ा का रहने वाला है. यह गांव भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से 35 किलोमीटर दूर है. थारपारकर जिले में ही नवातला बॉर्डर से 7 किमी दूर उसकी 17 साल की गर्लफ्रेंड का घर पाकिस्तान के थारपारकर के घोरामारी में है. 24 अगस्त की रात जग्सी अपनी गर्लफ्रेंड के घर उससे मिलने गया था.
जग्सी ने प्रेमिका से कहा कि चलो भाग चलते हैं. इससे प्रेमिका ने इनकार किया तो प्रेमिका के घरवालों को भनक लग गई और जग्सी वहां से भाग निकला. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि प्रेमिका ने घर से भागने से इनकार किया तो जगसी का दिल टूट गया और उसने सुसाइड करने का निर्णय लिया.
प्रेमिका की चुन्नी से लगाया फंदा, डाली टूटी तो कर दिया बॉर्डर पार
लड़की के घर से भागते समय उसकी चुन्नी वह ले आया था. इसी चुन्नी को गले में बांध लिया और किसी पेड़ के डाल से लटककर सुसाइड करने की कोशिश की. सुसाइड से पहले ही वह डाल टूट गई और जग्सी मरने से बच गया. डर के कारण उसे आशंका थी कि लड़की के घरवाले पीछा कर रहे होंगे. उनसे बचने के लिए 24 अगस्त की रात करीब 12 बजे अंधेरे में जग्सी पैदल ही बॉर्डर के पास आ गया और तारबंदी पार कर ली.
थारपारकर जाने के लिए बस की जानकारी ली,पकड़ा गया
जग्सी 25 अगस्त की सुबह बाड़मेर के सेड़वा थाना इलाके के गांव झड़पा में बस के बारे में जानकारी ले रहा था. वह लोगों से पूछ रहा था कि थारपारकर (पाकिस्तान) के लिए बस कहां से मिलेगी? लोगों को शक हुआ और पुलिस को खबर दे दी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस एव सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करने में जुटी हुई है, लेकिन यह भी एक चेतावनी है कि प्यार में अंधापन और जुनून खतरनाक हो सकता है.