यूपी के कई शहरों में वायरल बुखार का कहर, खुद जायजा लेने फिरोजाबाद पहुंचे सीएम योगी…

यूपी के कई शहरों में वायरल बुखार का कहर टूटा है. सबसे ज्यादा मौत फिरोजाबाद में हुई है. फिरोजाबाद में 32 बच्चों समेत 39 की मौत हुई है. इतनी बड़ी संख्या में मौत के बाद सीएम योगी खुद अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे. सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीएम ने हालात का जायजा लिया. वहीं कासगंज और फर्रुखाबाद में ही तीन-तीन बच्चों की जान चली गयी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से मिलकर कहा कि इस वायरल में 32 मौत बच्चों की हुई है और 7 मौत बड़ों की हुई है. फिरोजाबाद में वायरल बुखार, डेंगू और मलेरिया की चपेट में ज्यादातर इलाका आ गया है. सैकड़ों की संख्या में बच्चे प्रभावित हो रहे हैं. बच्चों का वार्ड फुल होने के बाद कोविड-19 के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भी अब बुखार पीड़ित बच्चों को भर्ती कर दिया गया है. यहां बच्चों की मौतों का सिलसिला कम नहीं हो रहा है.

Back to top button