भारत में 24 घंटे में आए कोरोना के 45,882 नए मरीज और एक दिन हुई इतनी मौतें

देश में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45,882 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ भारत में कुल मामलों की संख्या 90,04,366 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में यहां करोना के कारण 584 मरीजों की जान चली गई है. देश में इस महामारी के कारण अभी तक 1,32,162 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 4,43,794 मामले सक्रिय हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 44,807 मरीजों के ठीक होने के साथ ही कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 84,28,410 हो गई है.

दिल्ली में कोरोना को लेकर कोहराम मचा हुआ है लेकिन नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 24 घंटे में साढ़े सात हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार के लिए अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाना बड़ी चुनौती है. गृह मंत्रालय ने 10 टीमों का गठन किया है जो 100 अस्पतालों का दौरा कर अपनी रिपोर्ट देगी. 

दिल्ली में कोरोना पर काबू पाने की हर कोशिश नाकाम होती दिख रही है. हर नए दिन के साथ साथ कोरोना के आंकड़े खौफ पैदा कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 98 लोगों की जान चली गई. एक दिन में दिल्ली साढ़े सात हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इस वक्त दिल्ली में 43,000 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं. 

कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या को लेकर अस्पताल में इंतजाम दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है. दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में मास्क नहीं पहना तो अब 2000 रुपए का जुर्माना भरना होगा. पहले ये जुर्माना 500 रुपए का था.

Back to top button