एलिस्टर कुक के सम्मान में टीम इंडिया ने जो किया उसकी तारीफ होनी चाहिए

अपने पेशेवर क्रिकेट करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को भारतीय टीम ने शुक्रवार को पांचवें टेस्ट मैच के पहले ‘गॉर्ड ऑफ ऑनर’ दिया. भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल मैदान में टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. इसके लिए इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद एलिस्टर कुक ओपनिंग करने आए. इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर कुक स्वागत किया.

कुक ने भारत के खिलाफ जारी पांच मैचों की इस सीरीज के आखिरी मैच के बाद क्रिकेट जगत से अपने संन्यास की घोषणा की है. कुक ने साल 2006 में भारत के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. अब तक उन्होंने 32 टेस्ट शतक और 5 दोहरे शतक जड़े हैं. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट मैचों में 56 अर्धशतक भी लगाए हैं.

Back to top button