Honor 200 5G और Poco F6 5G में किस स्मार्टफोन को खरीदना सही ऑप्शन

स्मार्टफोन मेकर ऑनर ने Honor 200 5G सीरीज को हाल ही में लॉन्च किया है। सीरीज के तहत दो मॉडल Honor 200 और Honor 200 प्रो लॉन्च किए गए हैं। वहीं, साल की शुरुआत में पोको ने पावरफुल चिपसेट के साथ Poco F6 5G लॉन्च किया था, जिसके साथ लेटेस्ट फोन का कंपेरिजन किया जा रहा है। इसे लेकर यूजर्स के बीच कन्फ्यूजन बना हुआ है। यहां दोनों ही फोन्स का फीचर्स के लिहाज से पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं।

कीमत और स्टोरेज वेरिएंट
Honor 200 5G दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसका बेस 8GB+256GB वेरिएंट 34,999 में लॉन्च हुआ है। जबकि 12GB+256GB वाले वेरिएंट को 39,999 रुपये की कीमत में लाया गया है। यह मूनलाइट व्हाईट और ब्लैक कलर में आता है। दूसरी ओर Poco F6 5G तीन वेरिएंट में मौजूद है। इसमें तीन कलर ऑप्शन ग्रीन, टाइटेनियम और ब्लैक शामिल हैं।

8GB+256GB- 29,999 रुपये
12GB+256GB- 31,999 रुपये
12GB+512GB- 33,999 रुपये

Honor 200 5G vs Poco F6 5G: स्पेसिफिकेशन 

स्पेक्सHonor 200 5GPoco F6 5G
डिस्प्ले6.7 इंच 1.5K curved OLED, 120Hz 6.67 इंच 1.5K AMOLED, 120Hz
प्रोसेसरSnapdragon 7 Gen 3Snapdragon 8s Gen 3
रैम/स्टोरेज8GB+256GB, 12GB+512GB8GB+256GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB
बैटरी5,200 mAh5,500 mAh
ओएसएंड्रॉइड 14एंड्रॉइड 14
सॉफ्टवेयर अपडेट3 साल ओएस अपडेट, 4 साल सिक्योरिटी पैच3 साल ओएस अपडेट 4 साल सिक्योरिटी पैच
बैक कैमरा50MP+50MP+12MP50MP+8MP
फ्रंट कैमरा50MP20M
चार्जिंग100w 90w
स्पेशल फीचर्सडुअल फ्रंट कैमरा, हार्कोट पोर्ट्रेट स्टाइलIP64 रेटिंग, NFC, डुअल स्टीरियो स्पीकर
प्राइस34,999 (8GB+256GB), 39,999 (12GB+512GB)29,999 (8GB+256GB), 31,999 (12GB+256GB), 33,999- 12GB+512GB 
कलरमूनलाइट व्हाईट और ब्लैक कलरग्रीन, टाइटेनियम और ब्लैक

किसे खरीदना सही ऑप्शन

कैमरा के लिहाज से देखें तो जाहिर तौर पर ऑनर का स्मार्टफोन बाजी मार जाता है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में डुअल फ्रंट कैमरा मिलता है और साथ में हार्कोट पोट्रेट स्टाइल फीचर भी दिया गया है लेकिन, दूसरी तरफ पोको का फोन IP68 की रेटिंग और डुअल स्टीरियो फीचर से लैस है। ऐसे में आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से किसी भी फोन को खरीद सकते हैं। 

Back to top button