ब्रिटेन में सिख ने उगाया दुनिया का सबसे लंबा खीरा, बोला…

ब्रिटेन के डर्बी शहर में भारतीय मूल के एक सिख ने दुनिया का सबसे बड़ा खीरा उगाया है। इस खीरे की लंबाई 129.54 सेमी है। 75 वर्षीय रघबीर सिंह संघेरा का दावा है कि यह उनकी प्रार्थना की शक्ति है कि वह इस खीरा को इतना बड़ा करने में सफल रहे।

ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इससे पहले सबसे बड़े खीरे की लंगाई 107 सेमी थी, जिसे वेल्स में 2011 में उगाया गया था। संघेरा के खीरा को भी जल्द ही गिनीज बुक में दर्ज किया जाएगा।

संघेरा यहां के एक गुरुद्वारे में धर्म गुरु हैं। 1991 में ब्रिटेन आने से पहले वह भारत में एक किसान थे। यह खीरा उन्होंने अपने ही ग्रीनहाउस में उगाया है। उनका दावा है कि यह खीरा अभी और बढ़ रहा है।
Back to top button