
बरगाड़ी बेअदबी मामले में भगोड़ा संदीप बरेटा बैंगलोर से गिरफ्तार कर लिया गया। संदीप बरेटा बेअदबी मामलों में भगौड़ा चल रहा था और गिरफ्तारी की सूचना मिलने के पश्चात जिला पुलिस उसे लेने के लिए रवाना हो चुकी है।
साल 2015 के बरगाड़ी बेअदबी मामले के मुख्य साजिशकर्ता और डेरा सिरसा की राष्ट्रीय कमेटी सदस्य संदीप बरेटा की बैंगलोर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। संदीप बरेटा बेअदबी मामलों में भगौड़ा चल रहा था और गिरफ्तारी की सूचना मिलने के पश्चात जिला पुलिस उसे लेने के लिए रवाना हो चुकी है।
बेअदबी की तीन घटनाओं में है नामजद
उल्लेखनीय है की संदीप बरेटा बरगाड़ी बेअदबी की तीनों घटनाओं में नामजद है। अदालत ने इन केसों में संदीप बरेटा समेत 2 अन्य कमेटी सदस्य हर्ष धुरी व प्रदीप क्लेर को भी भगोडा घोषित किया हुआ था। जबकि आज संदीप बरेटा को बैंगलोर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है।