अयोध्या में कोहरे के वजह से निजी यात्री बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, एक यात्री ने मौके पर ही तोड़ा दम जबकि 16 लोग घायल…

कड़ाके की ठंड के बीच पड़ रहा घना कोहरा हादसे का सबब बनने लगा है। कोहरे के कारण यात्रियों से भरी निजी बस और एक ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बस यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस सवार 16 अन्य लोग भी घायल हैं। घायलों का उपचार दर्शन नगर मेडिकल कलेज में चल रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। 

शनिवार की सुबह यात्रियों को लेकर अंबेडकरनगर से निजी बस अयोध्या की ओर आ रही थी। रामनगरी में दर्शननगर के निकट मुख्य मार्ग पर सहिनवां के पास घने कोहरे के कारण एक ट्रक से बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने से साथ बचाव कार्य शुरू कर दिया। कुछ ही देर में कोतवाल अयोध्या देवेंद्र पांडेय भी पहुंच गए और बचाव कार्य में लगते हुए घायलों को मेडिकल कालेज पहुंचाया

कोतवाल अयोध्या ने बताया कि दुर्घटना में बस सवार अंबेडकर नगर जिले के आलापुर दिलावरपुर निवासी 28 वर्षीय हरिश्चंद्र की मौत हो गई। घायलों में अंबेडकरनगर ने हंसवर निवासी प्रदीप सिंह, सिराज अहमद, कमाल अहमद, गंगासागर और उनका पुत्र सचिन, मोनू, रामनयन, हरीश ओझा, नरगिस, रामू, लक्ष्मी और उसका भाई रामनयन, आजमगढ़ के अतरौलिया निवासी अजय यादव सहित 16 लोग शामिल हैं। सभी की हालत खतरे से बाहर और प्राथिमक उपचार के उन्हें रिलीव कर दिया जाएगा। दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को मुख्य मार्ग से हटा कर यातायात सामान्य करा दिया गया है। ट्रक चालक का पता नहीं चल रहा है।

Back to top button