

नाग पंचमी श्रावण मास की शुक्ल पंचमी को मनाई जाती है। आज के दिन नागों की पूजा करने के साथ दूध से अभिषेक करने की परंपरा है। शास्त्रों के अनुसार, नाग देव को भगवान शिव शंकर ने अपने गले में धारण किया है, इसलिए इस दिन नाग देवता के साथ-साथ शिव जी की पूजा करनी चाहिए। नाग पंचमी के अवसर पर पूजा करने से राहु-केतु के बुरे प्रभाव के साथ-साथ कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है। जानिए राशि के अनुसार किन मंत्रों का जाप करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होगी। इसके साथ ही कालसर्प दोष से मुक्ति मिलेगी।
कालसर्प दोष से निजात पाने के लिए राशिनुसार करें इन मंत्रों का जाप
कालसर्प दोष से निजात पाने के लिए जातक नाग पंचमी पर चांदी या फिर पंचधातु से बना नाग-नागिन का जोड़ा लाएं और उसकी विधिवत पूजा करें। इसके साथ ही इन मंत्रों का जाप करें।
मेष राशि- ॐ वासुकेय नमः
वृषभ राशि- ॐ शुलिने नमः
मिथुन राशि- ॐ सर्पाय नमः
कर्क राशि- ॐ अनन्ताय नमः
सिंह राशि- ॐ कर्कोटकाय नमः
कन्या राशि- ॐ कम्बलाय नमः
तुला राशि- ॐ शंखपालय नमः
वृश्चिक राशि- ॐ तक्षकाय नमः
धनु राशि- ॐ पृथ्वीधराय नमः