2003 में मुलायम को लेकर राजा भैया ने जो कुछ कहा था  अखिलेश की ये तस्वीर दे रही गवाह 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की। यह फोटो राजा भैया और उनके राजनीतिक रिश्तों को जाहिर कर रही है। राजा भैया के समाजवादी पार्टी से ही नहीं यादव कुनबे से घरेलू संबंध जगजाहिर हैं।

राजा भैया को लेकर राजनीतिक गलियारों में अक्सर तरह-तरह के कयास लगाए जाते हैं। इस राज्यसभा चुनाव को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन इस तस्वीर और अखिलेश के चंद शब्दों ने राजनीतिक कयासों के मुह पर ताला लगा दिया है।

मई 2002- 2003 में मायावती सरकार में राजा भैया और उनके पिता उदय पिता पर कार्यवाई कराते हुए जेल की सलाखों के पीछे ड़ाल दिया गया था। इसी कालखंड में राजा भैया ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था। मायावती ने राजा भैया पर पोटा कानून लगवाया था। हालांकि बाद में राजा भैया पर लगा ये पोटा हट गया था।

जब राजा भैया जेल से छूटे तो जेल परिसर के बाहर से नारे लग रहे थे कि जेल के ताले टूट गए राजा भैया छूट गए। राजा भैया ने जेल से छूटने के बाद कहा कि मुलायम सिंह जी को मेरा समर्थन जारी रहेगा सदन में भी और सदन के बाहर पूरे प्रदेश में भी।

Back to top button