रोज डे पर पार्टनर को करें इस खास रेसिपी से इंप्रेस, रिश्ते में बढ़ जाएगी मिठास

रोज डे के साथ आज से वैलेंटाइन वीक की शुरूआत हो चुकी है। प्यार में डूबे लोग वैलेंटाइन वीक को स्पेशल बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश में लगे रहते हैं। अगर आप भी अपने रोज डे को खास बनाना चाहते हैं तो शाम को घर आए पार्टनर को बनाकर पिलाएं ये खास रोज मॉकटेल। रोज कॉकटेल की खुशबू और इसका स्वाद चखने के बाद आपका पार्टनर आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकेगा। तो आइए जानते हैं कैसे बनाई जाती है यह रोज डे स्पेशल रेसिपी। 

रोज मॉकटेल बनाने के लिए सामग्री-
-गुलाब सिरप – 20 मिलीलीटर
-क्रैनबेरी रस – 120 मिलीलीटर
-लाइम जूस – 120 मिलीलीटर
-मिंट स्प्रिंग – आधा चम्मच
-गुलाब की पत्तियां- ड्रिंक को सजाने के लिए
-बर्फ- आवश्यकता अनुसार
-पानी- आधा गिलास

रोज मॉकटेल बनाने की विधि-
रोज मॉकटेल बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में गुलाब सिरप में थोड़ा सा पानी, क्रैनबेरी रस, लाइम जूस मिलाएं। इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके फ्रीज में ठंडा होने के लिए रख दें। ठंडा होने पर इस मिश्रण को गिलास में डालकर ऊपर से गुलाब की पत्तियों से गर्निश करें। आपका रोज मॉकटेल बनकर तैयार है इस ड्रिंक को बर्फ डालकर अपने पार्टनर को सर्व करें। 

Back to top button