IIT खड़गपुर बनेगा सुपरकंप्यूटिंग के लिए देश का पहला शैक्षणिक संस्थान

New Delhi : कोलकाता भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर ऐसा पहला शैक्षणिक संस्थान होगा जहां नेशनल सुपरकंप्यूटिंग मिशन (National Supercomputing Mission – एनएसएम) के तहत एक सुपरकंप्यूटिंग सुविधा उपलब्ध होगी।

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने के बंपर मौके, ऐसे करें आवेदन

  IIT खड़गपुर बनेगा सुपरकंप्यूटिंग के लिए देश का पहला शैक्षणिक संस्थान

आईआईटी खड़गपुर के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह यूजर्स को शोध और शिक्षण दोनों गतिविधियों के लिए बड़ा कम्यूटेशनल सपोर्ट मुहैया कराएगा। इससे देश में रिसर्च और इनोवेशन में एक नये युग की शुरुआत होगी।

आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रोफेसर पीपी चक्रवर्ती ने बताया, पहले से ही मौजूद एचपीसी उपकरण के साथ सीपीयू एवं सीपीयू-जीपीयू आधारित सर्वरों वाली नई पेटा-फ्लॉप सिस्टम उन कई क्षेत्रों में करीब 1.5 पेटा फ्लॉप केपेसिट सपोर्ट देगी जहां आईआईटी-खड़गपुर के शोधकर्ता सक्रिय रूप से शामिल हैं। 

उन्होंने कहा कि एचपीसी सुविधा के निर्माण, प्रबंधन एवं संचालन के लिए संस्थान एक नया सेन्टर फॉर कंप्यूटेशनल एंड डाटा साइंसेज (सीसीडीएस) स्थापित कर रहा है। 
Back to top button