अगर अपने भी अपने बैडरूम में रखी है ये चीज़ें, तो तुरंत हटा दीजिए वरना पूरी जिन्दगी रहेगे परेशान

शादी के बाद हर एक पति पत्नी को अपने जीवन को खुशहाल बनाने के लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार रंगों का ध्यान भी रखना चाहिए और साथ कुछ और वास्तु टिप्स को भी अपनाना चाहिए –

+ बैडरूम की दीवारों ,पर्दों और चादर का रंग दम्पति का मूड बनाने और बिगाड़ने में सहायता करता है। रंगों का चयन करते समय ये ध्यान रखें कि खुशनुमा और हल्के रंग का प्रयोग करें।  जैसे हल्का रंग नीला ,पीला या सफेद रंग का पेंट करवांए। लाल ,भुरे जैसे चटक रंगों का प्रयोग करने से बचें।

+ बैडरूम में कभी भी fish aquarium या पानी का झरना न लगाएं । 
 
+ शयन कक्ष साफ़ सुथरा व पूर्ण रूप से सुसज्जित होना चाहिए ताकि वहां आते ही आनंद का अनुभव हो। 

सावन में शनैश्चरी अमावस्या, सुबह-सुबह उठकर इस मंत्र का करें जप चमक जाएगी किस्मत

+ अगर आप अपने शयन कक्ष में बिना जोड़ वाला गद्दा लगवाते है तो इससे पति-पत्नी में सामंजय बना रहता है। 

+ अपने शयन कक्ष में पूजा स्थल न बनाएं तथा किसी भी देवी देवता की तस्वीर न लगवायें। साथ ही हिंसात्मक तस्वीर जैसे महाभारत की या दहाड़ते हुए शेर की या अन्य जानवर की तस्वीर न लगाएं।

Back to top button