अगर आप दिसंबर में कर रहे हैं हनीमून की प्लानिंग, तो ये 5 रोमांटिक जगह होगी बेस्ट

हर कोई अपनी शादी के बाद हनीमून पर जाने की प्लानिंग करता हैं। इसकी प्लानिंग काफी समय पहले कर ली जाती हैं ताकि कोई परेशानी ना आए। लेकिन इसमें सबसे बड़ा सवाल आता हैं कि कहां घूमने जाया जाए। क्योंकि हनीमून के दौरान ऐसी जगह की जरूरत होती हैं जहां आप एक-दूसरे के साथ सुकून का समय बिता सकें। ऐसे में अगर आप दिसंबर के महीने में अपने हनीमून की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी रोमांटिक डेस्टिनेशन्स की जानकारी देने जा रहे हैं जो इस समय के अनुसार परफेक्ट रहेगी।

कश्मीर

कश्‍मीर की हसीन वादियों में पार्टनर के साथ वक्‍त बिताना हर किसी का सपना होता है। यहां के सफेद पहाड़ और ठंडा मौसम कपल्‍स को एक-दूसरे के और करीब ले आता है। इसके अलावा बर्फ के स्‍पॉर्ट्स स्‍कीइंग और आइसिंग आपको अडवेंचर ट्रिप का भी भरपूर मजा देंगे। कश्‍मीर की खूबसूरत डल लेक कपल्‍स के फेवरिट डेस्टिनेशन में से एक है। डल झील में पार्टनर के साथ शिकारे में बैठकर जो सुकून महसूस होता है, तब लगता है कि वाकई में कश्‍मीर धरती का स्‍वर्ग है।

जैसलमेर

सर्दियों के महीने में राजस्‍थान घूमने का अपना एक अलग ही मजा है। बात जब दिसंबर में हनीमून की हो तो जैसलमेर कपल्‍स के लिए काफी हॉट डेस्टिनेशन है। यहां के रेगिस्‍तान को पार्टनर के साथ एक्‍सप्‍लोर करने का मजा ही कुछ और है। यहां पहुंचकर आपको कैंपिंग का बेस्‍ट एक्‍सपीरियंस मिल सकता है। शादी में अधिक खर्च हो जाने के बाद हनीमून के लिए आप काफी बजट में अपनी इस ट्रिप को पूरा कर सकते हैं। महज 50 से 60 हजार रुपये में यहां आप अपनी जिंदगी के शानदार पल बिता सकते हैं।

अंडमान

बात चाहे हनीमून मनाने की हो या फिर पार्टनर के साथ हैंगआउट की, अंडमान टॉप लिस्ट में शामिल है। यह सबसे रोमांटिक और खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन है। एशिया के बेस्ट beaches में शामिल अंडमान के बीच आपका मन मोह लेंगे। यहां की खूबसूरती में आपको और आपके पार्टनर को जो सुकून और शांति मिलेगी, उसका कोई सानी नहीं। यहां आप अपने पार्टनर के साथ बीच पर कैंडल लाइट डिनर कर सकते हैं, डूबते सूरज को देखने का मज़ा ले सकते हैं। ऐसी ही और भी बहुत-सी चीज़ें हैं, जिन्हें आप यहां अपने पार्टनर के साथ इंजॉय कर सकते हैं।

गोवा

दिसंबर का महीना गोवा जाने के लिए एकदम परफेक्‍ट है। इस वक्‍त यहां का मौसम बहुत ही सुहावना हो जाता है। अंडमान के बाद अगर कोई जगह लोगों के दिलों में रची-बसी है, तो वह गोवा है। यह इंडियन कपल्स के बीच काफी पॉप्युलर हनीमून डेस्टिनेशन भी है। गोवा में करने के लिए काफी कुछ है। यहां खूबसूरत बीच के अलावा आप सनसोक (sun soak) भी कर सकते हैं, और हां, लड़कियां बिकिनी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

केरल

हनीमून के लिए केरल भारतीय पर्यटकों की सूची में हमेशा से ही टॉप पर रहा है। प्राकृतिक खूबसूरती से भरा यह राज्य हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है। हनीमून जोड़ों के लिए केरल स्वर्ग के समान है। यहां करने के लिए बहुत कुछ है और निजी पल बिताने के लिए अनगिनत स्थान हैं। बैकवॉटर, रेत से भरे शांत समुद्र तट, हरियाली, कोहरे से ढकी पहाड़ियां और इन जैसे अनेक जादुई अनुभव केरल में बिखरे पड़े हैं। केरल पहुंचने के बाद आपको मैदान, पहाड़, झील और हाउसबोट का एक परफेक्‍ट कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।

Back to top button