अगर आप अपने स्पेशल दोस्तों को गुड मॉर्निंग कहने के लिए बेस्ट विशेज की तलाश में हैं तो इन खूबसूरत लाइंस को भेज सकते हैं

दोस्त हो या फिर कोई अपना खास, आजकल सोशल मीडिया के जरिए हर किसी को हम गुड मॉर्निंग जरूर विश करना चाहते हैं। लेकिन अक्सर अच्छे संदेश मिलते ही नहीं जिन्हें पढ़कर दिल खुश हो जाए। अगर आप अपने स्पेशल दोस्तों को गुड मॉर्निंग कहने के लिए बेस्ट विशेज की तलाश में हैं तो इन खूबसूरत लाइंस को भेज सकते हैं। जिसे पढ़ने के बाद उनका दिन अच्छा गुजरेगा।
Best Good Morning Wishes

आपकी जिंदगी में कभी गम ना हो,
आपकी आंखें कभी आंसुओं से नम ना हो,
मिले आपको जिंदगी में सारी खुशियां,
भले ही उस खुशी में हम ना हो।
सुप्रभात
तुम्हारे ऊपर तोहफों की बारिश
ना करने के लिए भगवान को दोष मत दो,
वो हर एक सुबह तुम्हे
एक नए दिन का उपहार देता है।
Good Morning
सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना,
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना,
जब वो पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उनके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान देना।
Good Morning
ऐ ‘सुबह’ तुम जब भी आना,
सब के लिये “खुशियां” लाना,
हर चेहरे पर “हंसी” सजाना,
हर आंगन में फूल खिलाना।
Good Morning
आसमान में इतने तारे हो की,
आसमान न दिखाई दे..
आप की जिन्दगी में इतनी खुशियां हो की,
गम न दिखाई दे।
Good Morning