अगर आपको भी रेस्टोरेंट के लजीज शाही पनीर का स्वाद याद आ रहा है, तो घर पर ही बनांए इस तरीके से..

रेस्टोरेंट में मिलने वाला शाही पनीर सभी को बेहद पसंद आता है। लेकिन रोज-रोज बाहर का खाना सेहत के लिए अच्छा नहीं है। ऐसे में अगर आपको भी रेस्टोरेंट के लजीज शाही पनीर का स्वाद याद आ रहा है, तो घर पर ही इसे आसान तरीके से बना सकते हैं।

कितने लोगों के लिए : 3

सामग्री :

  • 1/3 कप खजबूजे के बीज का पेस्ट
  • दो चम्मच मक्खन
  • एक चम्मच जीरा
  • एक चम्मच अदरक पेस्ट
  • 1 कप टमाटर प्यूरी
  • 1/4 चम्मच हल्दी
  • दो चम्मच धनिया पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 3 कटी हरी मिर्च
  • क्रशड पनीर
  • 15 पनीर के टुकड़े
  • हरा धनिया
  • मक्खन के टुकड़े

विधि :

  • सबसे पहले खरबूजे के बीजों को आधे घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें और फिर इसे पीसकर बारीक पेस्ट बना लें।
  • अब एक कढ़ाई में घी गर्म करें और इसमें जारी डालकर अच्छे से भुन लें।
  • जब जारी पक जाए तो इसमें अदरक का पेस्ट डालकर इसे कुछ देर पकाएं।
  • अब इसमें टमाटर की प्यूरी डालकर इसे धीमी आंच पर पकने दें।
  • इसके बाद इसमें खरबूजे के बीज का पेस्ट डालकर अच्छे से मिलाएं।
  • अब इसमें हल्दी, धनिया, नमक, लाल मिर्च समेत सारे मसाले और हरी मिर्च डालें।
  • इसके बाद क्रश्ड पनीर डालें और थोड़ा पीना डालकर इसमें उबाल आने दें।
  • अब पनीर के टुकड़े डालकर इसे पकने के लिए ढक दें। अंत में मक्खन और हरा धनिया डालकर गार्निश कर सर्व करें।
Back to top button