बाजार का मैंगो जूस पीते हैं तो देख लें पैकेजिंग का प्रोसेस, फटी रह जाएंगी आंखें

मार्केट में ऐसे कई मैंगो जूस आते हैं, जिसे बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई पीना पसंद करता है. गर्मी के दिनों में तो मैंगो जूस काफी फेमस ड्रिंक बन जाती है. पर क्या आप जानते हैं कि उसे बनाया कैसे जाता है? हाल ही में एक वीडियो वायरल (Mango Juice in factory viral video) हो रहा है, जिसमें मार्केट में बनने वाले मैंगो जूस के पूरे प्रोसेस को दिखाया गया है. एक बार अगर आपने इसे देख लिया तो आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी और आपको ये पीने का मन भी नहीं करेगा क्योंकि इसे बनाने का तरीका काफी घिनौना है और इसमें आम का इस्तेमाल होते तो दिख ही नहीं रहा है!

इंस्टाग्राम अकाउंट @yourbrownasmr पर हाल ही में एक वीडियो (How mango juice made in factory video) पोस्ट किया गया है जिसमें फैक्ट्री के अंदर बनने वाले मैंगू जूस को दिखाया गया है. इसे बनाने का प्रोसेस मुश्किल है, पर तरीका घिनौना लग रहा है, साफ-सफाई का खास ध्यान नहीं रखा जा रहा है. आपको लगा होगा कि बाजार में मिलने वाले मैंगो जूस में आम भर-भरकर डाला जाता होगा. पर ऐसा नहीं है, जब आप ये वीडियो देखेंगे, तो आपको ये समझ आएगा कि ये बनता कैसे है.

फैक्ट्री में ऐसे बनता है मैंगो जूस
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बड़ी मशीन में पानी के अंदर अलग-अलग तरह के पदार्थ डाले जा रहे हैं. लाल रंग डाला जा रहा है जिससे वो पूरा घोल भी लाल हो जा रहा है. उसके बाद वो उसमें कोई सफेद रंग का पदार्थ डालते नजर आ रहे हैं. ये पदार्थ क्या-क्या हैं, ये तो नहीं पता चल रहा है. मगर उसे इधर-उधर गिराया जा रहा है, बिना साफ-सफाई के बनाया जा रहा है, ये काफी हैरानी की बात है. हैरानी की बात ये भी है कि जूस में आम का घोल नहीं है, बल्कि आम जैसे स्वाद को अलग से बनाया जा रहा है. इसके बाद पैकेजिंग मशीन में जूस के टेट्रा पैक निकलते दिख रहे हैं जिसमें जूस को भरा जा रहा है. फिर उसे एक डिब्बे में डालकर पैक कर दिया जा रहा है.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 55 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि आम के अलावा जूस में सब कुछ डला हुआ है. एक ने कहा कि ऐसा ब्रैंड अमेरिका में तो कभी नहीं पहुंचेगा. वहीं एक ने कहा कि ब्रैंड का नाम कायदे से बताया जाए, जिससे वो इस जूस को कभी न पिए.

Back to top button