अगर कौवा घर की छत पर कर दे ये काम, तो जल्द हो जाती है घर में किसी सदस्य की मौत

कौए को हिंदू धर्म में शनिदेव का वाहन माना जाता है। कौआ को शुभ अशुभ का भी संकेत माना जाता है। अाज हम अापको कौए से जुड़े कुछ शुभ-अशुभ इशारों के बारे में बताने जा रहे है।

अगर किसी गांव में अधिक संख्या में कौए एकत्रित होकर शौर करें तो उस गांव पर भारी संकट आने की संभावना होती है। अगर किसी के मकान पर कौओं का झुंड आकर शोर मचाये तो मकान मालिक पर जान मॉल का खतरा आ सकता है।

अगर किसी व्यक्ति के ऊपर कौआ आकर बैठ जाए, तो उसके धन व सम्मान का विनाश हो सकता हैं। अगर किसी महिला के सिर पर कौआ बैठता है तो उसके पति को भारी संकटों का सामना करना पड़ सकता है।

यकीन मानिए, घर में इस स्थान पर रखे झाड़ू, बरसेगा इतना धन की सभलना हो जाएगा मुश्किल

अगर कौआ यात्रा करने वाले जातक के सामने आकर सामन्य रूप से कांव-कांव करे और उड़ जाए तो काम में सफलता मिलाती है । अगर कौआ पानी से भरे घड़े व चरी पर बैठ जाये तो धन-धान्य की वृद्धि होती है। यदि कौआ मुंह में रोटी, मांस आदि का टुकड़ा लाता दिखें, तो आपकी मनोकामनाए पूरी होती है। अगर कोआ शांत स्वर में पेड़ पर बेठकर बोलता है, तो स्त्री सुख मिलता है।

Back to top button