ICU में दर्ज हुआ झुलसी महिला का बयान, हालत अब भी गंभीर on: October 22, 2015

burnt-family-5627da3282f48_exlst (1)हरियाणा में बल्लभगढ़ के सुनपेड़ गांव पूरे परिवार को जिंदा जलाने के मामले में दलित महिला का बयान बुधवार को सफदरजंग अस्पताल में हरियाणा पुलिस ने दर्ज किया।पीड़िता अस्पताल के बर्न विभाग के आईसीयू में भर्ती है और चिकित्सकों के मुताबिक उसकी हालत अब भी गंभीर है। पीड़िता को मंगलवार तड़के बल्लभगढ़ के सुनपेड़ गांव से सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

हालांकि पीड़िता को स्पष्ट बोलने में अभी दिक्कत हो रही थी। सफदरजंग अस्पताल के बर्न विभाग प्रमुख डॉ. करुण अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता की हालत नाजुक है और धीरे-धीरे बमुश्किल कुछ बोल

पाती हैं।
चूंकि मामला संवेदनशील है और पुलिस की ओर से जल्द बयान लेने का आग्रह किया गया था, इसके बाद मरीज की स्थिति स्थिर होने पर पुलिस को बयान लेने की अनुमति दी गई।
दोपहर बाद पुलिस की टीम ने बयान दर्ज किया। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि पीड़ित महिला रेखा (22) को 25 फीसदी जली हुई अवस्था में मंगलवार को आईसीयू में भर्ती कराया गया था।चेहरे का निचला हिस्सा, गर्दन और शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है। चेहरे का निचला हिस्सा और गर्दन झुलसने की वजह से महिला को बोलने में दिक्कत हो रही है। फिलहाल उसकी हालत नाजुक, लेकिन स्थिर बनी हुई है।

हरियाणा के बल्लभगढ़ हादसे में अपने दोनों बच्चों को खो चुकी सफदरजंग की आईसीयू में भर्ती रेखा को बुधवार को जानकारी दी गई कि मंगलवार के हादसे में उनके दोनों बच्चों की मौत हो गई।बच्चों की मौत की खबर सुनने के बाद रेखा सदमे में चली गई। सूत्रों की मानें तो बयान लेने गई पुलिस ने बच्चों की मौत की जानकारी रेखा को दी।

हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि वह सही तरीके से न तो बोल पा रही थी और न ही बातों को पूरी तरह से समझ पा रही थी। संभव है पीड़िता का दोबारा से बयान लिया जाए और एसडीएम भी साथ हों।

 

Back to top button