ICC Cricket World Cup 2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर अपना इतिहास में नाम करा दिया दर्ज….

 मेजबान इंग्लैंड ने रविवार को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 (ICC Cricket World Cup 2019) के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर अपना इतिहास में नाम दर्ज करा दिया. इंग्लैंड ने इससे पहले तीन बार फाइनल में कदम रखा था लेकिन जीत नहीं मिली थी. वहीं न्यूजीलैंड 2015 में ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में मात खा गई थी, अब लगातार दूसरी बार शिकस्त झेलनी पड़ी.

वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में 23 साल बाद ऐसा हुआ जब विश्व कप कोई ऐसी टीम ने नहीं जीता जो पहले जीत चुकी है. 1996 में श्रीलंका ने पहली बार विश्व कप जीता था. तब से लेकर 2015 तक कोई नया विश्व विजेता नहीं बना और वही टीमें विश्व कप जीतती आईं जो पहले जीत चुकी थीं, लेकिन इस बार वो इतिहास भी बदल गया और 23 साल बाद ऐसा हुआ कि विश्व कप की ट्रॉफी उस टीम के पास नहीं गई जो पहले से जीत चुकी है.

92 तक इन टीमों ने जीता
1975 में वेस्टइंडीज ने विश्व कप जीता था. वेस्टइंडीज ने 1979 में भी इंग्लैंड को मात दे विश्व कप अपने पास रखा था जिसे 1983 में भारत ने छीन लिया था. 1987 में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीतने से रोक दिया था तो 1992 में पाकिस्तान ने उसे एक बार फिर विश्व विजेता बनने से रोक दिया था.

Back to top button