ICC टेस्ट रैंकिंग: अश्विन को पछाड़ नंबर वन गेंदबाज बने जडेजा

नई दिल्‍ली: भारत के स्‍टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में रवींद्र ने रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ कर सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की।ICC टेस्ट रैंकिंग: अश्विन को पछाड़ नंबर वन गेंदबाज बने जडेजा

इससे पहले अश्विन- जडेजा की जोड़ी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंचने वाली स्पिनरों की पहली जोड़ी बनी थी। मंगलवार को जारी आईसीसी रैंकिंग में जडेजा ने 899 की रेंटिंग हासिल की।

जबकि अश्विन को 862 रेटिंग प्वाइंट मिले। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत जडेजा शीर्ष स्थान पर काबिज हुए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में कुल 9 विकेट (5/124 और 4/54) निकाले।

जबकि अश्विन के हिस्से दो विकेट ही आए। टॉप फाइव बोलर की रेटिंग 1. रवींद्र जडेजा (भारत) 899  2. आर. अश्विन (भारत) 862 3. रंगना हेराथ (श्रीलंका) 854 4. जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) 842 5.जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 810

Back to top button