ICC टेस्ट और वन-डे टीम के कप्तान बने विराट कोहली, ‘हिटमैन’-बुमराह को भी मिली जगह

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को साल 2018 की आईसीसी की वन-डे और टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। आईसीसी ने साल की अपनी टेस्ट एकादश में कोहली को कप्तान बनाया जबकि विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया है।ICC टेस्ट और वन-डे टीम के कप्तान बने विराट कोहली, 'हिटमैन'-बुमराह को भी मिली जगह

वहीं वन-डे टीम में कोहली को कप्तान बनाया गया जबकि रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। कोहली ने साल 2018 में टीम इंडिया का 14 वन-डे में नेतृत्व किया, जिसमें से 9 मैचों में टीम को जीत मिली।

आईसीसी की साल 2018 की सर्वश्रेष्ठ वन-डे टीम में भारतीय और इंग्लिश खिलाड़ियों का दबदबा रहा है। आईसीसी की वन-डे टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को मिली है। रोहित ने 19 पारियों में 73.57 की औसत और 100.09 के स्ट्राइक रेट से 1030 रन बनाए हैं। बेयरस्टो ने 22 पारियों में 46.59 की औसत और 118.22 के स्ट्राइक रेट से 1025 रन बनाए। 

तीसरे स्थान पर कप्तान विराट कोहली काबिज हैं। भारतीय कप्तान ने साल 2018 में 14 वन-डे में छह शतकों और तीन अर्धशतकों व 133.55 की औसत से 1202 रन बनाए। चौथे क्रम पर इंग्लैंड के जो रूट, पांचवें पर न्यूजीलैंड के रॉस टेलर और छठे पर इंग्लैंड के जोस बटलर को जगह मिली। रूट ने 24 पारियों में तीन शतक और पांच अर्धशतक व 59.12 की औसत और 83.93 के स्ट्राइक रेट से 946 रन बनाए। टेलर ने 10 पारियों में 91.28 की औसत और 88.87 के स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए। बटलर ने 51.61 की औसत और 113.53 के स्ट्राइक रेट से 671 रन बनाए।

आईसीसी ने ऑलराउंडर के रूप में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को जिम्मेदारी सौंपी हैं। स्टोक्स ने 10 पारियों में तीन अर्धशतक व 44.71 की औसत से 313 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्होंने 11 पारियों में 5.91 की इकॉनोमी रेट से विकेट चटकाए।  बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान भी जगह बनाने में कामयाब रहे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 21.72 की औसत से 29 विकेट चटकाए। उन्होंने एशिया कप 2018 में 18.50 की दर से 10 विकेट झटके।

अफगानिस्तान के राशिद खान और कुलदीप यादव पर स्पिन विभाग की जिम्मेदारी होगी। लेग स्पिनर ने साल का अंत सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में किया। उन्होंने 14.45 की दर से 48 विकेट झटके। राशिद की खासियत रही कि उन्होंने बेहद कम रन खर्च किए। वहीं यादव ने 19 मैचों में 17.77 की औसत से 45 विकेट लिए। वह वन-डे में साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी की वन-डे टीम में जगह मिली है। बुमराह ने 13 पारियों में 16.63 की औसत से 22 विकेट चटकाए।

साल 2018 के लिए आईसीसी की वन-डे टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, विराट कोहली (कप्तान), जो रूट, रॉस टेलर, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मुस्ताफिजुर रहमान, राशिद खान, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।

आईसीसी की टेस्ट टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

विराट कोहली को आईसीसी ने साल 2018 की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया है। इसके अलावा ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड के टॉम लैथम और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने पर आईसीसी ने ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी हैं। तीसरे क्रम की जिम्मेदारी न्यूजीलैंड के केन विलियमसन संभालेंगे।

लैथम ने साल 2018 में 658 रन बनाए, जिसमें श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 264 रन की पारी शामिल है। करुणारत्ने ने 9 टेस्ट में 743 रन बनाए। विलियमसन ने भी साल में निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया। 

साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली चौथे क्रम पर उतरेंगे। इसके बाद ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया गया। पंत ने 8 टेस्ट में 537 रन बनाए और विकेटकीपिंग व बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए।

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को बतौर ऑलराउंडर आईसीसी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। होल्डर ने 6 टेस्ट में 336 रन बनाए और 33 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज और नंबर-1 आईसीसी टेस्ट गेंदबाज कागिसो रबाडा को भी जगह मिली है। रबाडा ने 10 टेस्ट में 52 विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन को भी टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया है। लियोन ने 2018 में 10 टेस्ट में 49 विकेट चटकाए। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साल 2018 में 10 टेस्ट में 48 विकेट लिए और वह टेस्ट टीम में भी शामिल हैं। इसके अलावा पाक गेंदबाज मोहम्मद अब्बास को जगह दी गई है।

साल 2018 की आईसीसी की टेस्ट टीम इस प्रकार है:

विराट कोहली (कप्तान) , टॉम लैथम, दिमुथ करुणारत्ने, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, कागिसो रबाडा, नाथन लियोन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद अब्बास।

Back to top button