IAS बी चंद्रकला ने खनन घोटाले की जांच में दी सफाई, बोलीं कोई धारणा न बनाए

हमीरपुर खनन मामले में सीबीआई जांच का सामना कर रही आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला ने अपने घर छापेमारी की ओर इशारा करते हुए कहा है कि छापा, जांच प्रक्रिया का एक हिस्सा मात्र है। एक तरह से उन्होंने अपने फॉलोअर्स से छापों से कोई धारणा न बनाने की बात कही है।IAS बी चंद्रकला ने खनन घोटाले की जांच में दी सफाई, बोलीं कोई धारणा न बनाए

सोशल मीडिया प्लेटफार्म लिंक्डेन पर उन्होंने दार्शनिक अंदाज में विचार साझा करते हुए लिखा है कि ,आइए, परमात्मा के दिए इस नए सवेरे में हम अपनी तरफ से प्रेम की सुगंध फैलाएं। नफरत और घृणा से जीवन दूषित होता है। उन्होंने अपनी पोस्ट में ‘आ सोलह शृंगार करूं, आज मैं तुमको प्यार करूं…’ शीर्षक से एक लंबी कविता भी पोस्ट की है।

चंद्रकला ने इससे पहले भी एक पोस्ट साझा की थी। इसमें छापे को चुनाव से जोड़ते हुए कहा था- ‘…चुनावी छापा तो पड़ता रहेगा, लेकिन जीवन के रंग को क्यों फीका किया जाए दोस्तो। आप सब से गुजारिश है कि मुसीबतें कैसी भी हो, जीवन की डोर को बेरंग न छोड़ें।’ उन्होंने इस पोस्ट के साथ, रे रंगरेज, तू रंग दे मुझको…’ कविता पोस्ट की थी। 

Back to top button