IAS के इंटरव्यू में पूछा गया ऐसा सवाल, उड़ गए सामने वाले छात्र के होश

आईएएस बनने का सपना हर कोई देखता है लेकिन इस सपने को कुछ ही लोग पूरा कर पाते हैं कुछ लोग जो IAS का टेस्ट पास कर लेते हैं उसके बाद वह IAS के इंटरव्यू में फेल हो जाता है।

IAS के इंटरव्यू में पूछा गया ऐसा सवाल, उड़ गए सामने वाले छात्र के होशक्या आप जानते हैं आईएएस का इंटरव्यू कितना कठिन होता है आपको जानकर हैरानी होगी कि आईएएस इंटरव्यू में ऐसे ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनके जवाब देना सामने  बैठे हुए छात्र के लिए बहुत ही मुश्किल होता है।

आज हम आपके लिए IAS से जुड़े हुए कुछ ऐसे ही सवाल और जवाब लेकर आए हैं इन सवालों के जवाबों को देख कर कुछ समय के लिए आपके भी होश उड़ जाएंगे क्योंकि आप सभी ने आज से पहले इस तरह के सवाल और जवाब ही नहीं देखे होंगे क्योंकि ऐसे सवाल और जवाब एक ही जगह देखने को मिलते हैं और वो जगह है आईएस का इंटरव्यू।

तो चलिए देखते हैं वो आईएस से जुड़े सवाल और जवाब जिन्हें देख कर आपके अंदर भी एक नया रोमांच बढ़ जाएगा।

.सवाल : बताइये वो क्या चीज़ है जिनका आना भी ख़राब और जाना भी खराब होता हैं?

उत्तर : सर, आँखे आना भी ख़राब और जाना भी खराब होता हैं।

2.सवाल: बताइये दुनिया में सबसे बड़ा केंचुआ कहाँ पर पाया जाता है?

उत्तर : सर, ऑस्ट्रेलिया में सबसे लंबा केचुआ पाया जाता है। जिसका लम्बाई 12 फुट और मोटाई 10 इंच होता है।

3.सवाल : बताइये ऐसी कौन सी चीज हैं जो की खरीदने पर काली, जलने पर लाल और फेकने पर सफेद हो जाती है ?

उत्तर : सर, कोयला खरीदते समय काला होता है, जलाने पर लाला हो जाता है और फेकने पर उसकी राख सफेद हो जाती हैं।

उम्मीद है आपको हमारा यह पोस्ट काफी अच्छा लगा होगा क्योंकि इससे  आपका नॉलेज भी काफी बड़ा होगा हम हमेशा प्रयास करते हैं कि समय समय पर कुछ इस तरह के ज्ञानवर्धक पोस्ट अब अपने पाठकों के लिए लेकर आए।

 
Back to top button