‘मुझे अमीर पति चाहिए…’ टीशर्ट पर छपवाया QR कोड, सड़कों पर घूमने लगी लड़की
एक समय था, जब शादी-ब्याह जैसे काम की सिरदर्दी घर-परिवार वाले ही लेते थे. समय बदला और अब खुद ही लड़के-लड़कियां अपना पार्टनर ढूंढते हैं. अगर किस्मत से कोई अच्छा साथी मिल गया, उससे बात बन गई तो ठीक लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो काफी मशक्कत भी करनी पड़ती है. कुछ ऐसा ही हो रहा है एक लड़की के साथ
अपने लिए पार्टनर ढूंढना है तो आप क्या करेंगे? डेटिंग ऐप्स या फिर मैट्रिमोनियल ऐड्स के ज़रिये लोग जीवनसाथी ढूंढते हैं लेकिन एक लड़की ने तो हद ही कर दी. लड़की ने अपनी टी शर्ट पर क्यू आर कोरड के साथ-साथ अलग-अलग कैप्शन लिख रखे हैं. वो इन्हें फ्लैश करती हुई सड़क पर खड़ी हो जाती है, ताकि लोग पढ़ें और उसकी मदद करें.
टी शर्ट पर स्कैन कोड छपवा रखे हैं …
लड़की का नाम कैरोलिना गीट्स है. वो आए दिन अपने अजीबोगरीब तरीके के लिए सुर्खियों में रहती है. कभी तो वो पोस्टर लेकर पति ढूंढ रही होती है तो कभी किसी से प्राइवेट जेट में सैर कराने की डिमांड कर रही होती है. इस बार कैरोलिना का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो टीशर्ट पर स्कैन कोड छपवाकर सड़कों पर टहल रही है. वो जगह-जगह इस टीशर्ट को दिखा रही है. एक टीशर्ट पर महंगी शॉपिंग कराने का क्यूआर कोड था, जिस पर कई लोगों ने पैसे भी ट्रांसफर किए. वहीं एक दूसरी टीशर्ट पर उसने अपने क्यूआर के साथ लिखा हुआ था कि उसे एक पति की तलाश है. इसे देखकर कुछ लोग ठहरे तो कुछ हंसते हुए निकल गए.
यूज़र्स बोले- ‘मॉडर्न भिखारी है ये तो’
इस वीडियो को कैरोलिना ने अपने अकाउंट karolinageits से 3 दिन पहले ही शेयर किया है और वीडियो को अब तक 69 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर कमेंट करते हुए अलग-अलग लोगों ने अलग-अलग बात कही है. कुछ यूज़र्स को ये तरीका अच्छा लगा तो कुछ यूज़र्स ने कहा कि ये मॉडर्न तरीके से भीख मांगना है.