Huawei Enjoy 8e Youth स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन और फीचर

Huawei ने अपना नया स्मार्टफोन Enjoy 8e Youth चीन में लॉन्च किया है। Huawei Enjoy 8e Youth  कंपनी के एंजॉय 8 सीरीज़ के फोन लॉन्च करने के ठीक बाद आया है। नए फोन की कीमत 799 चीनी युआन (तकरीबन 8,500 रुपये) है। Huawei Enjoy 8e Youth तीन रंग वेरिएंट में आया है। वर्तमान में हैंडसेट वीमॉल के ज़रिए प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। शिपमेंट 1 जून से शुरू हो जाएंगे। भारत में Huawei Enjoy 8e Youth की कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।Huawei Enjoy 8e Youth स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन और फीचर
Huawei Enjoy 8e Youth फीचर
डुअल सिम वाला Huawei Enjoy 8e Youth ईएमयूआई 8.1 पर चलता है, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है। फोन में 5.45 इंच का एचडी+ एलसीडी पैनल है। फोन में काम करता है क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर। साथ देते हैं 2 जीबी रैम। स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो ऑटोफोकस, पीडीएफ और एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, जिसमें एलईडी लाइट का सपोर्ट है।

डुअल सिम वाले Huawei Enjoy 8e Youth हैंडसेट ईएमयूआई 8.1 पर चलता है, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित है। इसमें काम करता है मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर, साथ देंगे पावरवीआर जीई1800 जीपीयू। साथ देते हैं 2 जीबी रैम। स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

Huawei ने 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से Huawei Enjoy 8e Youth 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ व पर्याप्त सेंसर लेकर आया है। फोन को पावर देती है 3020 एमएएच की बैटरी।

Back to top button