HSSC TGT Science के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने TGT Science Result के नतीजे घोषित कर दिए है। HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैँ।

बता दें कि HSSC TGT Science के कुल 895 पदों पर भर्तियों के लिए परीक्षा आयोजित की गई। TGT Science के पदों के लिए नोटिफिकेशन 19 सितंबर, 2015 को जारी किया गया था।

ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए HSSC की वेबसाइट पर विजिट करें। यहां ‘Result’ सेक्शन में जाएं। यहां आपको ‘3/2015 Cat. No. 01 Final Result for the Post of TGT Science (Rest Of Haryana)’ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रिजल्ट ओपन हो जाएगा। इसकी पीडीएफ फाइल सामने आएगी। लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर लिखे होंगे। आप Ctrl+F टाइप कर अपना रोल नंबर सर्च करें।

बता दें कि चंडीगढ़ हाईकोर्ट के निर्देशों के मद्देनजर टीजीटी साइंस के कुछ पदों को खाली रखी गया है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 03 General, 01 BCA, 01 BCB, 02 EBPGC, 03 ESM GEN, 01 ESM BCA और 1 PHC OH पद को खाली रखा है

Back to top button