HP ने भारत में लॉन्च किया नया गेमिंग लैपटॉप

HP ने भारत में बुधवार को अपना लेटेस्ट गेमिंग लैपटॉप HP Omen Max 16 लॉन्च किया है। ये लैपटॉप दमदार परफॉर्मेंस के लिए 24-कोर Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 32GB तक DDR5 RAM के साथ पेयर किया गया है। इसमें Nvidia GeForce RTX 5080 GPU और 1TB SSD स्टोरेज दिया गया है। HP Omen Max 16 में 16 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है, जो 240Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। लैपटॉप में Wi-Fi 7 कनेक्टिविटी मिलती है और ये 330W पावर एडॉप्टर के साथ आता है, जो कंपनी के दावे के मुताबिक डिवाइस को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।
HP Omen Max 16 की भारत में कीमत और उपलब्धता
HP Omen Max 16 की भारत में शुरुआती कीमत 3,09,999 रुपये है। ये गेमिंग लैपटॉप शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसे Amazon और HP के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
खरीदार HP के ऑनलाइन स्टोर पर नो-कॉस्ट EMI पेमेंट ऑप्शन चुनकर 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं। ये ऑफर बैंक ऑफ बड़ौदा, येस बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड्स पर वैलिड है।
HP Omen Max 16 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
HP Omen Max 16 में Windows 11 प्री-इंस्टॉल्ड है और ये Omen AI ऑप्टिमाइजेशन्स के बीटा वर्जन के साथ आता है। इसमें 16 इंच का WQXGA (2,560×1,600 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले है, जो 60Hz से 240Hz तक रिफ्रेश रेट और 500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।
लैपटॉप में 24-कोर Intel Core Ultra 9 275HX CPU के साथ 32GB DDR5 RAM दी गई है। इसमें 16GB GDDR7 मेमोरी के साथ Nvidia GeForce RTX 5080 GPU शामिल है। स्टोरेज के लिए 1TB SSD मिलता है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, दो Thunderbolt 4 पोर्ट, दो USB Type-A पोर्ट, एक HDMI 2.1 पोर्ट, एक Ethernet पोर्ट और एक कॉम्बो ऑडियो जैक शामिल हैं। लैपटॉप में 1080p IR कैमरा और डुअल ऐरे डिजिटल माइक्रोफोन भी हैं।
HP Omen Max 16 में 6-सेल 83Wh Li-ion बैटरी है, जिसे शामिल 330W पावर एडॉप्टर से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि ये 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। लैपटॉप का डाइमेंशन 356.5×269×24.8mm और वजन 2.68kg है।