ऐसे बनाएं घर पर होममेड काजल, आपकी खूबसूरती में लगाएगा चार चाँद

आज हम आपको घर पर ही बादाम का काजल बनाने के बारे में बताने जा रहे है ये आपकी आखो के लिए बेहद फायदेमंद होता है तो चलिए जानते है इसे बनाने के तरिके बारे में। 

घर पर काजल बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक दीपक, सरसरो का तेल, दो बादाम, रुई की बती की जरूरत होगी आप सबसे पहले दीपक में सरसो का तेल डाले अब इसमें दो बादाम को डाले और रुई की बत्ती को तेल में रख दे। 

अब इसे जलाकर छोड़ दे अब एक प्लेट ले और उससे दीपक को ढक दे लेकिन धायण रखे की दीपक भुझना नहीं चाहिए अब प्लेट पर कालिख जमना शुरू हो जाएगी ये कालिख आपका काजल होगा। 

अब आप इसे एक चम्मच की मदद से एक डीबी में निकाल ले और इसमें कुछ बुँदे बादाम की तेल की मिक्स कर ले अब अपना होममेड काजल बनकर तैयार है अब आप इसका इस्तेमाल कर सकती है। 

Back to top button