जानिए सेहत के लिए कितना फायदेमंद है आपका एक ‘किस’

प्यार भरी एक ‘किस’ न सिर्फ आपकी भावनाओं के इजहार का प्यारा सा जरिया है बल्कि आपके सेहत से संबंधित कई समस्याओं को हल करने में भी मददगार साबित होती है. आज हम आपको बताएंगे आपकी सेहत के लिए ‘किस’ के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं.जानिए सेहत के लिए ‘किस’ के क्या-क्या फायदे होते हैं

➧ चुंबन के दौरान शरीर में एड्रेनालिन नामक हार्मोन बनता है, जो दिल के लिए बहुत फायदेमंद है. यह पूरे शरीर में रक्तसंचार के लिए पंप होने में दिल की मदद करता है. इससे ब्लड प्रेशर कम करने और शरीर में रक्त संचार ठीक रखने में मदद मिलती है. तो अब न सिर्फ दिल को खुश करने बल्कि इसे सेहतमंद रखने के लिए ‘किस’ करें.

खाली पेट काले नमक का सेवन करने से मिलते हैं ये 5 फायदे

➧ यदि आप मोतियों जैसे सफेद दांतों की ख्वाहिश रखते हैं, तो किस करना आपके लिए फायदेमंद है. किस के दौरान मुंह में बनने वाली लार दांतों से कैविटी को दूर करती है और बैक्टीरिया को खत्म करती है.

➧ हाल ही में ‘मेडिकल हाइपोथेसिस’ नामक जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक ‘किस’ करने से महिलाओं की प्रतिरोधी क्षमता बढ़ती है. यह महिलाओं को ‘साइटोमेगालोवायरस’ से बचाने में मदद करती है, जो गर्भावस्था में शिशु को जन्मजात अंधा बना सकता है. यह वायरस तभी नुकसान पहुंचाता है, जब महिलाएं गर्भवती होती हैं, अन्यथा इससे कोई विशेष नुकसान नहीं होता है.

➧ कैलोरी घटाने के लिए भी ‘किस’ करना फायदेमंद है. करीब एक मिनट की ‘किस’ के दौरान दो से तीन कैलोरी बर्न होती है. इतना ही नहीं, इससे शरीर के मेटाबॉलिक रेट भी बढ़ जाती है.

 
Back to top button