यहाँ इस होटल में ठहरी हैं IND-AUS की क्रिकेट टीमें, अंदर से ऐसे कुछ ख़ास…

नागपुर.शहर के वीसीए जामठा के स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया। रविवार को सीरीज के 5वें वन-डे के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी शुक्रवार रात को ही नागपुर पहुंच गए थे। खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच होटल ‘ली मेरिडियन’ में ले जाया गया, जहां उनके ठहरने की व्यवस्था की गई। ली मेरिडियन को शहर का सबसे टॉप होटल माना जाता है, क्योंकि यहां अतिथियों को वर्ल्ड लेवल की सुविधाएं मिलती हैं।
यहाँ इस होटल में ठहरी हैं IND-AUS की क्रिकेट टीमें, अंदर से ऐसे कुछ ख़ास...

 इस होटल के बारे में…

– नागपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर एयरपोर्ट से महज 7 किमी दूर ‘ली मेरिडियन’ होटल में दोनों देशों की क्रिकेट टीमें ठहरी हैं। 
– सुरक्षा के मद्देनजर इस होटल में दूसरे अतिथियों के आने पर पाबंदी है। इसके लिए बीसीसीआई की तरफ से होटल के सभी कमरे बुक कर लिए गए हैं।
– टीम में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स के अलावा कोच, डाइटिशियंस सहित अन्य लोग शामिल हैं जो यहां रुके हैं। 
– मैच की तैयारी के लिए दोनों टीमें शनिवार को जामठा मैदान पर अभ्यास किया। 
– कंगारू टीम के खिलाड़ियों ने सुबह 9 बजे से पसीना बहाया, जबकि भारतीय टीम दोपहर 12 बजे अभ्यास के लिए मैदान पर पहुंची।
– इसके बाद रविवार रात दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें इंडिया फतह हासिल की। 
– अब यहां से दोनों देशों की टीमें टी-20 मैच के लिए झारखंड की राजधानी रांची के लिए रवाना हो जाएंगी।

इस होटल के बारे में

– दुनियाभर के 35 देशों में ‘ली मेरिडियन’ होटल्स की 147 ब्रांच खुल चुकी हैं।
– यूरोप, अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, कनाडा और भारत समेत अन्य इस ग्रुप का होटल कारोबार फैला हुआ है।
– सबसे पहला ली मेरिडियन होटल 1972 पेरिस में ओपन हुआ था, जिसमें 1000 कमरे हैं। 
– नागपुर के इस होटल में डीलक्स श्रेणी के 69 कमरे और 59 एग्जीक्यूटिव क्लब रूम हैं, जहां क्रिकेट टीमें ठहरी हैं।

होटल में सुविधाएं

– इस होटल में अत्याधुनिक स्तर की जिम से लेकर वर्ल्ड क्लास स्विमिंग पूल मौजूद है।
– इसके अलावा डीलक्स रूम से बाहर का काफी खूबसूरत व्यू दिखता है।
– नागपुर के इस फाइव स्टार होटल में एक दिन ठहरने का किराया 5000 रुपए से शुरू होता है। 
– गेस्ट को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में महाराष्ट्रीयन थाली समेत उनकी पसंदीदा हर चीज मिलती हैं।

फेमस डिलीशियस आइटम्स

– यहां दोपहर और रात के खाने में फेमस महाराष्ट्रीय थाली समेत संतरे की मिठाई मिलती है, जो गेस्ट को खूब भाती है।
– इसके अलावा पेस्टो पास्ता, इक्लेयर, मिहान फुटलॉन्ग, संतरा मुर्ग टिक्का समेत अन्य देशी-विदेशी व्यंजन मिलते हैं।
Back to top button