ट्रेनों से जब्त 50 बॉक्स में से 6 में निकले हुक्का फ्लेवर्स, केस जीआरडी हवाले

भोपाल.पंजाब मेल और नांदेड़ एक्सप्रेस से जब्त संदिग्ध 50 पार्सलों में से 6 में हुक्क के फ्लेवर्स निकले हैं। यह माल चांद नामक किसी व्यक्ति के लिए भेजे थे। हालांकि सामान जब्त होने के दो दिन बाद भी कोई माल उठाने नहीं आया है। अब भी पूरा सामान जीआरपी की ही कस्टडी में है। कोई सामने नहीं आने के चलते जीआरपी ने सभी बॉक्स सोमवार को खोलकर करके देखे।

ट्रेनों से जब्त 50 बॉक्स में से 6 में निकले हुक्का फ्लेवर्स, केस जीआरडी हवाले

– टीआई जीआरपी भोपाल हेमंत श्रीवास्तव के अनुसार रविवार को भोपाल आने वाली पंजाब मेल और नांदेड़ एक्सप्रेस में आने वाले 50 पार्सल में अवैध रूप से कोई और सामान भेजे जाने की सूचना पर जब्त किए थे। इन्हें दिल्ली और मुंबई से भोपाल भेजा गया था।

इसे भी देखें:- बड़ा ऐलान, अब आपकी गाड़ी में लगे हार्न को बजाने पर, देना पड़ेगा 500 रूपए का जुर्माना

– रविवार को जब्त होने के बाद सोमवार को किसी के भी सामान नहीं लेने के लिए आने के कारण सभी बॉक्स को खोला गया। छह बॉक्स में हुक्का फ्लेवर्स मिले हैं। यह बॉक्स चांद नाम के युवक को उठाना था, लेकिन वह नहीं आया। पुलिस इस संबंध में पार्सल बुक कराने वालों की जानकारी जुट गई है।

Back to top button