Honor 8C को सस्ते में खरीदने का मौका, मिलेगा AI वाला सेल्फी कैमरा

Huawei के सब-ब्रांड ऑनर ने अपने स्मार्टफोन Honor 8C की कीमत में कटौती की है, हालांकि यह कटौती स्थाई तौर पर नहीं बल्कि सीमित समय के लिए हुई है। ऑनर 8सी को अमेजॉन पर फिलहाल नई कीमत के साथ बेचा जा रहा है। बता दें कि ऑनर 8सी को पिछले साल नवंबर में भारत में लॉन्च किया गया था। फोन की खासियतों की बात करें तो ऑनर 8सी में नॉच के साथ 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिस्प्ले है। इसके अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही ऑनर 8सी के कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट दिया गया है।Honor 8C को सस्ते में खरीदने का मौका, मिलेगा AI वाला सेल्फी कैमरा

Honor 8C की कीमत
कटौती के बाद Honor 8C के 4 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है, वहीं 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। इसका मतलब है कि यह इस फोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत में कटौती नहीं हुई है। दोनों वेरियंट ऑरोरा ब्लू, मैजिक नाइट ब्लैक, प्लैटिनम गोल्ड और नीबूला पर्पल कलर वेरियंट में मिलेंगे। फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक, 100 जीबी डाटा मिल रहा है।

Honor 8C की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.1 और 6.26 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम व ग्राफिक्स के लिए 506 जीपीयू दिया गया है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है।

वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी और साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट मिलेगा। ऑनर 8सी में 32GB और 64GB की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा।

Back to top button