Honor 8C अगले सप्ताह भारत में हो सकता है लॉन्च, जानें क्या होंगे खास फीचर्स

नई दिल्ली । चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे की सब ब्रांड Honor एक और मिड रेंज का स्मार्टफोन Honor 8C भारत में लॉन्च करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन को अगले सप्ताह लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें कि इस महीने Honor ने अपना एक और स्मार्टफोन Honor 10 Lite भारत में लॉन्च किया है। Honor 8C को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है। Honor 8C को Honor 8X का बेस मॉडल माना जा रहा है। 

Honor 8C के मुख्य फीचर्स

इस फोन के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.26 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले नौच फीचर के साथ दिया जा सकता है। साथ ही इसमें फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका रिजोल्यूशन 720×1520 पिक्सल होगा। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 एसओसी प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन 4GB और 6GB रैम वेरिएंट के साथ ही 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो Honor 8C में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इस फोन का सीधा मुकाबला नोकिया के Nokia 5.1 Plus से होगा। फोन को 10,000 रुपये से कम कीमत रखी जा सकती है।

Nokia 5.1 Plus के फीचर्स

इसकी कीमत 10,999 रुपये है। इसमें 5.8 इंच एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1570 X 720 है। इस फोन में यूजर्स को गेमिंग और व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसका सरफेस एरिया 90 फीसद है। इसमें 4 बड़े कोर्स और 4 छोटे कोर्स के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉइड वन पर आधारित है। इस फोन को 3 जीबी और 4 जीबी रैम वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा 32 और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज गई है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। 

Back to top button