Honor 7S की पहली सेल आज, कीमत सिर्फ 6,999 रुपये

हुवावे के सब-ब्रांड ऑनर ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन ऑनर 7एस लांच किया है। इससे पहले इस फोन को इसी साल मई में पाकिस्तान में लांच किया गया था। ऑनर 7ए और 7सी के बाद भारतीय बाजार में कंपनी का Honor 7S सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन है। ऑनर 7एस की खासियतों की बात करें तो इसमें एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी और फ्लैश लाइट के साथ फ्रंट कैमरा मिलेगा।

ऑनर 7एस की कीमत
ऑनर 7एस की भारत में कीमत 6,999 रुपये है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी की वेबसाइट से भी दोपहर 12 बजे से होगी। यह फोन ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर वेरियंट में मिलेगा।

ऑनर 7एस की स्पेसिफिकेशन
फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑरियो 8.1, डुअल सिम सपोर्ट और 5.45 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1440 पिक्सल है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसके अलावा ऑनर 7एस में मीडियाटेक का MT6739 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम व 16 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

कैमरे की बात करें तो ऑनर 7एस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी। फोन के साथ फेस अनलॉक भी मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 3020 एमएएच की बैटरी और कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।

Back to top button