विराटनगर में दिखी हनीप्रीत, राम रहीम के साथ पहले भी आ चुकी है नेपाल

पटना. राम रहीम की राजदार हनीप्रीत नेपाल पहुंच गयी। हनीप्रीत बुर्के मे विराटनगर के पंजाबी पेट्रोल के नाम से मशहूर बिजया ऑटो सर्विस सेंटर से निकलते देखा है। इस खबर के बाद नेपाल पुलिस भी औपचारिक तौर पर हरकत में आ गयी है। हरियाणा पुलिस ने भी इस सूचना के बाद नेपाल पुलिस से संपर्क किया है। 
विराटनगर में दिखी हनीप्रीत, राम रहीम के साथ पहले भी आ चुकी है नेपाल

प्रदीप गोयल ने पुलिस को दी थी सूचना नेपाल में है हनीप्रीत…

– हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने कुछ दिन पहले ही राजस्थान से जिस प्रदीप गोयल को पकड़ा था।
– प्रदीप गोयल ने पुलिस को बताया था कि वो राम रहीम का करीबी है।
– उसने पुलिस रिमांड में बड़ी इनपुट दी कि हनीप्रीत नेपाल गई थी।
– इसके बाद हरियाणा पुलिस ने काठमांडू में अपने सोर्स से कॉन्टैक्ट किया। 
– इंटेलिजेंस इनपुट आई है कि हनीप्रीत के साथ उसके भरोसे के तीन-चार लोग मौजूद हैं।
– ये सभी लोग उसके लिए सेफ जगह तलाश रहे हैं ताकि वो कुछ दिनों के लिए स्टे कर सके। 
– हनीप्रीत ने अपने पूरे गेटअप को चेंज किया है। वह पर्सनल गाड़ी के बजाय टैक्सी से सफर कर रही है।

विराटनगर प्रीतम सिंह के घर में है हनीप्रीत 

– हनीप्रीत के पंजाबी मूल के रहने वाले प्रीतम सिंह के घर में रहने की सूचना आ रही है। 
– सूत्रों का कहना है कि नेपाल के धरान-इटहरी में छिपे होने की खबर सार्वजनिक होने के बाद प्रीतम सिंह के बिराटनगर वाले घर में शिफ्ट किया गया।

इसे भी देखें:- रोहिंग्या मुस्लिमों के समर्थन में उतरा सबसे खतरनाक आतंकी मसूद अजहर, म्यांमार को दी धमकी

राम रहीम का नेपाल से है पुराना रिश्ता

– नेपाल में राम रहीम के सच्चा सौदा का वह डेरा है जिसे राम रहीम ने 2015 में खुद शुरू किया था।
– नेपाल में भूकंप आने के बाद राम रहीम ने इस डेरे को शुरु किया है। 
– नेपाल की राजधानी काठमांडू से राम रहीम का डेरा नुवानकोट करीब 160 किलो मीटर दूर है। 
-यहां के लोग कहते हैं कि राम रहीम अक्सर लोगों से दूर रहा करते थे।
– उनके साथ सिर्फ महिलायें ही रहती थी।
– लोगों ने हनीप्रीत के संबंध में कहा कि ये यहां बाबा के साथ आयी थी। 
– बाबा कभी कभी ही अपने आश्रम से बाहर निकलता थे।
Back to top button