कभी एक इशारे पर हनीप्रीत को मिलते थे डिजाइनर कपड़े, आज जेल में करना पड़ रहा है ये काम

सिरसा: अंबाला जेल में बंद वो हनीप्रीत जिसके एक इशारे पर डेरामुखी उसके लिए एक से एक डिजाइनर कपडे उपलब्ध करवा देता था, वही हनीप्रीत आजकल खुद अंबाला जेल में ब्यूटीशियन का कोर्स कर के डिजाइनर सूट , ब्लाक प्रिंटिंग जैसे काम सीख रही है। ताकि वह जेल से बाहर आकर आत्मनिर्भर बन सके। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने जेल में बंद सभी कैदी महिलाओं को ये कोर्स करवाने के निर्देश दिए हैं।कभी एक इशारे पर हनीप्रीत को मिलते थे डिजाइनर कपड़े, आज जेल में करना पड़ रहा है ये काम 

ये कोर्स करवाने के लिए अंबाला के ही एक फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट आई आई ऍफ़ ऐ को इसका जिम्मा दिया गया है। चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट दानिश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की अंबाला में डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसिस के चेयरमैन के आदेश पर अंबाला जेल में बंद महिला बंदियों को ये कोर्स करवाए जा रहें हैं। 

जेल में इन महिला कैदियों को कानूनी जागरूकता शिविर के साथ साथ बेकरी , ब्यूटीशियन और कपडे रंगने यानी डायिंग का कोर्स भी करवाया जा रहा है। इस कार्य के पीछे सरकार का केवल एक उदेश्य है कि जेल से छूटने के बाद महिला कैदी सशक्त हो जाएं और इन्हें किसी पर निर्भर न होना पड़े 

Back to top button