आलस और बदलते जलवायु के अनुकूल अपने आप को ढाल नहीं पाने के कारण प्रारंभिक मनुष्यों की विलुप्त प्रजाति होमा इरैक्टस का अस्तित्व खत्म हो गया था। एक अध्ययन में यह दावा किया गया है।
पुरा पाषाण काल के दौरान अरब प्रायद्वीप में प्राचीन मनुष्य आबादी संबंधी जानकारियां जुटाने के लिए की गई पुरातात्विक खुदाई के दौरान पाया गया कि होमो इरैक्टस ने औजार बनाने और संसाधन जुटाने में ‘बेहद कम प्रयास वाली रणनीतियां’ अपनाईं। आस्ट्रेलियन नैशनल यूनिवर्सिटी (ए.एन.यू.) के कैरी शिप्टन ने कहा, ऐसा मालूम होता है कि वह ज्यादा मेहनत करने वाले लोग नहीं थे। शिप्टन ने कहा, मुङो ऐसा नहीं लगता कि वह बहुत अधिक खोज करने वाले होंगे।