Holika dahan 2019: होली पर बन रहा है मातंग योग, जाने होलिका दहन का शुभ मुहर्त

कहते हैं रंगों का त्यौहार होली होता है और रंग और उल्लास का पर्व होली इस बार गुरूवार को है. जी हाँ, बुधवार को होलिका दहन होगा और अगले दिन यानी गुरूवार को होली खेली जाएगी. ऐसे में काफी समय बाद दोनों ही दिन मातंग योग बन रहा है और भद्रा के अधिक समय रहने के कारण इस बार होलिका दहन बुधवार की रात्रि नौ बजे के बाद हो सकेगा.Holika dahan 2019: होली पर बन रहा है मातंग योग, जाने होलिका दहन का शुभ मुहर्त

आप सभी को बता दें कि सात साल बाद बृहस्पति के उच्च प्रभाव में दुल्हैंडी यानी रंगोत्सव होगा. ऐसे में होलिका दहन का मुहूर्त किसी भी त्यौहार के मुहूर्त से अधिक महत्वपूर्ण है और किसी अन्य पर्व की पूजा अगर उपयुक्त समय पर न की जाए तो केवल पूजा के लाभ से वंचित होना पड़ेगा. आप सभी को बता दें कि इसे वैदिक काल में नवान्नेष्टि कहा जाता है. इस दिन अधपके अन्न का हवन कर प्रसाद बांटने का विधान माना गया है. आप सभी को बता दें कि होलिका की पवित्र आग में लोग जौ की बाल, सरसों की उबटन, गुझिया, फल, मीठा, गुलाल से होली का पूजन किया जाता है और राग और रंग होली के दो प्रमुख अंग हैं. इसमें सातों रंगों के अलावा, सात सुरों की झंकार इसका उल्लास बढ़ाती है. गीत, फाग, होरी, धमार, रसिया, कबीर, जोगिरा, ध्रुपद, छोटे’बड़े ख्यालवाली ठुमरी होली की पहचान बताई जाती है. 

रात्रि: 8:58 बजे से  12:13 बजे तक.

भद्रा पूंछ:
शाम 5:24 से 6:25 बजे तक.
भद्रा मुख:
शाम 6:25से रात 8:07बजे तक.

इसलिए भद्रा में नहीं जलती होली –  आप सभी को बता दें कि भद्रा में होलिका दहन नहीं होता है और भद्रा को विघ्नकारक माना जाता है. कहते हैं होलिका दहन से हानि एवं अशुभ फलों की प्राप्ति हो जाती है और इस कारन से भद्रा काल छोड़कर होलिका दहन करते हैं. ऐसे में विशेष परिस्थितियों में भद्रा पूंछ के दौरान होलिका दहन किया जाता है और इस साल अच्छी बात यह है कि भद्रा रात के दूसरे पहर में ही समाप्त हो जाएगी.

पश्चिम भारत में मात्र 10 मिनट – इस बार होलिका दहन में समय बदला है और यह शाम 4 बजे के बाद होता है लेकिन इस बार भद्र मुख के कारण होलिका दहन का कार्यक्रम थोड़ी देर से शुरू होगा. आप सभी को बता दें कि इसके लिए मुंबई और पश्चिम भारत में होलिका दहन के लिए काफी कम समय मिलेगा और मात्र 10 मिनट. आप सभी को बता दें कि यह 8.57 से शुरू होकर 9.09 तक चलने वाला है.

Back to top button