प्राइवेट जॉब करने वाले बीमार पति से उसकी खूबसूरत बीवी बोली…

जिंदगी की आपाधापी से उपजी अकुलाहट, प्रतिस्पर्धा का कहर, अपनों से बढ़ती दूरियां, संवेदनाओं की सिकुड़ती जमीन, काम के बढ़ते घंटे और महत्वाकांक्षाओं की ऊंची उड़ानों ने हमारी जिंदगी को तनाव से भर दिया है। हालांकि, कोमल भावनाओं की टूटती इन कड़ियों के बीच खुश रहने के लिए हमारे पास एक उम्दा उपाय जोक्स या चुटकुले हैं। ये हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं। इससे न सिर्फ आसपास की फिजा खुशनुमा बनती है, बल्कि हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं। साफ तौर पर इसका लाभ हमें करियर की ग्रोथ के रूप में भी मिलता है।

दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Funny Jokes:

प्राइवेट जॉब करते बीमार पति से उसकी खूबसूरत बीवी बोली:

इस बार किसी जानवर के डॉक्टर को दिखाओ।

तभी आप ठीक होगे।

पति ने पूछा: वो क्यों?

बीवी: 1) रोज सुबह मुर्गे की तरह जल्दी उठ जाते हो|

2) घोडे की तरह भाग कर duty चले जाते हो।

3) गधे की तरह दिन भर काम करते हो।

4) लोमडी की तरह इधर उधर से इनफोरमेशन बटोरते हो।

5) बंदर की तरह सीनियर अधिकारियों के इशारों पर नाचते हो।

6) घर आ कर परिवार पर कुत्ते की तरह चिल्लाते हो।

7) और फिर भैंस की तरह खा कर सो जाते हो।

इंसानों का डॉक्टर तुम्हें क्या खाक ठीक कर पायेगा?

2.

एक लड़की बड़ा मेकअप करके ऑफिस आई,

सारे ऑफिस के लोग उसे ही देख रहे थे,

लड़की-मैं कैसी दिख रही हूं?

बॉस-क्या बात है आज तो बहुत सुन्दर लग रही हो?

लड़की-ज्यादा मक्खन लगाने की जरुरत नहीं है

बाहर जाके ब्यूटी पार्लर वाले का फीस देकर जल्दी आओ।

सभी हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि हंसने से हमारा इम्यून सिस्टम बेहतर होता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है। हम शारीरिक तौर पर भी हल्का महसूस करते हैं, जिससे हमारी याददाश्त भी बढ़ जाती है। खुश रहने वाले व्यक्ति से हर कोई मिलना और संबंध बनाना चाहता है। ऐसे लोग परिवार और समाज के साथ ऑफिस में भी अधिक लोकप्रिय होते हैं। सही समय पर सटीक जोक्स से आप बेरंग माहौल में भी रंग घोल देते हैं। इससे आपकी पर्सनैलिटी आकर्षक होती है और लोग आपकी तरफ खिंचे चले आते हैं।

Back to top button