हिंदुजा ने दिया बड़ा बयान: कहा- शरणार्थियों के लिए सभी देश जारी करें यूनिक आईडी कार्ड

दुनिया में जारी प्रवासी और शरणार्थी संकट के बीच स्विट्जरलैंड हिंदुजा बैंक की अध्यक्ष एसपी शानू हिंदुजा ने शरणार्थियों के लिए यूनिक आईडी कार्ड जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे उनकी सुरक्षा संबंधी समस्याओं का समाधान करने में मेजबान देशों को मदद मिलेगी और विदेश में नया घर तलाशने वालों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जा सकेगी।

हिंदुजा ने दिया बड़ा बयान: कहा- शरणार्थियों के लिए सभी देश जारी करें यूनिक आईडी कार्ड

 

शानू ने कहा कि सभी देशों को चाहिए कि वे प्रवासियों और शरणार्थियों के लएआईडी कार्ड जारी करें, जिसमें उनके वास्तविक जन्मस्थान और राष्ट्रीयता दर्ज हो। संयुक्त राष्ट्र इसमें अपनी भूमिका निभा सकता है। इससे उनमें स्थायी और अपने घर की भावना का विकास होगा।

उन्होंने कहा कि आईडी प्रणाली मेजबान देशों को सुरक्षा के प्रश्नों को संबोधित करने में मदद करेगा क्योंकि वे अपनी सीमाओं को शरणार्थियों और प्रवासियों के लिए खोलते हैं। शरणार्थियों के पास आईडी कार्ड होने पर वे उस देश के सिस्टम के प्रति जिम्मेदार बनेंगे और मेजबान देश यह तय कर सकेंगे कि वे उनके देश में कानूनी रूप से रह रहे हैं। 

Back to top button